Wrote this for Ritika
चाँद ने बिखेरी है चाँदनी तुझमे ,
सूरज की रोशनी है छायी तुझमे ,
सितारों ने अपनी चमक छिपायी तुझमे ,
फूलों की महक है पायी तुझमे ,
क्या करूँ मैं तेरे हुस्न के सजदे ,
दुआँ करता हूँ ऐसी नूरजहाँ सबको रब दे ,
अपने प्यार की सच्ची तस्वीर बनायी तुझसे ,
मेरे आने वाले कल की परछाईं है तुझसे ,
मेरी हर एक खिलखिलाती हँसी है तुझसे,
मेरी नन्ही सी जान धड़क रही तुझसे ,
जब तक है जान मुझमे ,तुझे महसूस कर लूँ क़रीब से ,
क्योकीं ऐसा सच्चा प्यार मिलता है नसीब से !